*महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल ने किया सीमांत गुवाहाटी का दौरा* - W7S News

Breaking News

test banner

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 7 August 2025

*महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल ने किया सीमांत गुवाहाटी का दौरा*

 





श्री अमृत मोहन प्रसाद, भा.पु.से., महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल द्वारा दो दिवसीय दौरे पर सीमांत गुवाहाटी के कार्य क्षेत्र का भ्रमण किया गया I सर्वप्रथम दिनांक 06.08.2025 को महानिदेशक का 31वीं. वाहिनी, स. सी. ब., गोसाईगाँव में आगमन हुआ जहाँ श्री सुधीर वर्मा, महानिरीक्षक सीमांत गुवाहाटी ने उनका स्वागत किया I तत्पश्चात महानिदेशक सशस्त्र सीमा बल ने शहीद स्मारक में वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति सम्मान एवं कृतज्ञता व्यक्त की I इस दौरान उन्होंने सीमा का सुरक्षा परिदृश्य एवं परिचालनात्मक तैयारियों का जायजा लिया I अपने भ्रमण के दौरान उन्होंने जवानों के साथ परस्पर संवाद किया एवं उनकी कठिनाईयों को समझा तथा उसे दुर करने के लिए आवश्यक दिशा – निर्देश दिये I इस क्रम में महानिदेशक ने 15वीं वाहिनी, स.सी.ब., काजलगाँव एवं क्षेत्रक मुख्यालय, बोंगाईगाँव  का भी भ्रमण किया एवं अधिकारियों एवं बलकर्मियों से बातचीत की एवं सीमा प्रबंधन का जायजा लिया  I 

अगले दिन दिनांक 07.08.2025 को महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल ने सीमांत मुख्यालय, गुवाहाटी का भ्रमण किया I सीमांत मुख्यालय गुवाहाटी आगमन पर महानिदेशक को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया I उन्होनें सैनिक सम्मलेन के माध्यम से बलकर्मियों के साथ बातचीत की एवं उनकी परेशानियों को सुना तथा ससमय निवारण का आश्वासन दिया I महानिदेशक ने स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने, शारीरिक फिटनेस, खेलकुद, संयमित जीवन पद्धती एवं सीमा प्रबंधन में अत्याधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल पर जोर दिया I उन्होंने बलकर्मियों के लिए अपनायी गयी बेहतर कल्याणकारी योजना से भी अवगत कराया I तत्पश्चात उन्होंने महानिरीक्षक सीमांत गुवाहाटी एवम् उसके सभी अधीनस्थ कमांडरों के साथ समीक्षा बैठक की जिसमें उन्होंने बल का तकनिकी एवं संरचनात्मक विकास के साथ – साथ सीमा के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास इत्यादि मुद्दों पर जोर देते हुए आवश्यक दिशा – निर्देश दिये I 

महानिदेशक के इस भ्रमण के दौरान श्रीमती शिखा प्रसाद, अध्यक्षा, एसएसबी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन, संदीक्षा ने सीमांत मुख्यालय गुवाहाटी एवं प्रथम वाहिनी, सोनापुर के संदीक्षा परिवारों  के साथ बैठक की I इस दौरान सर्वप्रथम श्रीमती रानी अनुराधा, क्षेत्रीय संदीक्षा अध्यक्षा द्वारा खादा पहनाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया गया । संदीक्षा अध्यक्षा ने सीमांत में हो रही संदीक्षा गतिविधियों का जायजा लिया एवं संदीक्षा परिवार के लिए चलायी जा रही कल्याणकारी  योजनओं के बारे में अवगत कराया I 

श्री वर्मा ने महानिदेशक का सीमांत गुवाहाटी का दौरा करने तथा मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया I 

महानिदेशक के भ्रमण के दौरान श्री नीरज चंद, उपमहानिरीक्षक (प्रशासन/प्रचालन) एवम् अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here