सशस्त्र सीमा बल सीमांत गुवाहाटी द्वारा अंतर सीमांत बैडमिंटन क्लस्टर (बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस) प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 28 नवम्बर 2025 तक लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान, कमारकुची, सोनापुर, गुवाहाटी (असम) में किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन आज दिनांक 25 नवम्बर को श्री सुधीर वर्मा, महानिरीक्षक, सीमांत गुवाहाटी के कर कमलों द्वारा डॉ. शंकरज्योति बसुमतरी, डीन, एलएनआईपीई की गरिमामयी उपस्तिथि में किया गया I
प्रतियोगिता में एसएसबी बल मुख्यालय, नई दिल्ली के साथ- साथ सभी सीमांत रानीखेत, लखनऊ, पटना, सिलीगुड़ी, गुवाहाटी, तेजपुर और अकादमी की कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं । प्रतियोगिता में बल के सभी रैंकों के कुल 149 (बैडमिंटन–109 एवं टेबल टेनिस–38) खिलाड़ी जिसमें 9 महिलायें हैं, अलग–अलग छः श्रेणी में पुरूष, महिला एवं मिश्रित समुह में एकल एवं युगल मैच में प्रतिस्पर्धा करेंगे I
यह टूर्नामेंट प्रत्येक वर्ष बल मुख्यालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार अलग-अलग स्थानों में आयोजित किया जाता हैI पिछले दो वर्षों से यह टूर्नामेंट सीमांत गुवाहाटी में आयोजित किया जा रहा है I टूर्नामेंट का उद्देश्य शारीरिक विकास एवं बलकर्मियों में खेल भावना तथा टीम के रूप में कार्य करने की क्षमता को बेहतर करना है। इस टूर्नामेंट के दौरान चयनित खिलाड़ी आगामी अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट (AIPDM) में एसएसबी का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस दौरान महानिरीक्षक, सीमांत गुवाहाटी श्री सुधीर वर्मा ने बाहर से आए हुए सभी खिलाड़ियों एवं अतिथियों का स्वागत किया तथा उन्होंने कहा कि यह आयोजन बल में अनुशासन और टीम भावना को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सशस्त्र सीमा बल ने अलग-अलग खेलों में वर्ष 2025 में कुल 407 पदक जीते है जिसमें राष्ट्रीय खेलों में 164 पदक, अंतर्राष्ट्रीय खेलों में 43 पदक एवं पुलिस खेलों में 200 पदक है।
उद्घाटन समारोह में श्रीमती रानी अनुराधा, क्षेत्रीय संदीक्षा अध्यक्षा, सीमांत गुवाहाटी की अगुवाई में समस्त संदीक्षा परिवार उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई तथा खिलाड़ियों का होसला अफजाई किया I
कार्यक्रम के दौरान श्री एच.बी.के.सिंह, उप-महानिरीक्षक (प्रशासन), श्री नीरज चंद, उप-महानिरीक्षक (प्रचालन), डॉ ममता अग्रवाल, उप-महानिरीक्षक (चिकित्सा), केंद्रीय सशस्त्र बलों, स्थानीय प्रशासन एवं एसएसबी के वरिष्ठ अधिकारी एवं बलकर्मी उपस्थित रहे।




No comments:
Post a Comment