एसएसबी की संयुक्त कार्यवाही में भारी मात्रा में वन्य जीव सामग्री जब्त* - W7S News

Breaking News

test banner

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 27 September 2025

एसएसबी की संयुक्त कार्यवाही में भारी मात्रा में वन्य जीव सामग्री जब्त*

 



दिनांक 27.09.2025 को सशस्त्र सीमा बल की प्रथम वाहिनी, 64वीं वाहिनी एवं वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो तथा वन्य विभाग द्वारा आसूचना के आधार पर जिला - कामरूप मेट्रो के अंतर्गत ज्योति पथ, भेटापारा (हाथीगाँव) में छापामारी की गयी जिसमें बाघ की खाल-01 एवं हिरण की 08 खाल के साथ 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया I 

बताना चाहूँगा कि दिनांक 15.08.2025 एवं 07.09.2025 को भी एसएसबी द्वारा वन्य जीव सामग्री जब्त की गयी थी एवं इससे सम्बंधित अपराधी को पकड़ा गया था I पकड़े गये वन्य जीव अपराधी से पूछ-ताक्ष एवं आसुचना को संगठित करके आज की छापेमारी की गयी जिसमें सशस्त्र सीमा बल को इतनी बड़ी सफलता प्राप्त हुई है I सशस्त्र सीमा बल वन्य जीव अपराध के विरुद्ध कार्य करने वाले संस्थाओं के साथ परस्पर समन्वय कर इस प्रकार के अभियानों को भविष्य में भी अंजाम देती रहेगी I श्री सुधीर वर्मा, महानिरीक्षक, सीमांत गुवाहाटी ने इस सफल अभियान में शामिल टीम को बधाई देते हुए कहा कि बेहतर आसुचना तंत्र एवं समन्वय के परिणामस्वरुप इस अभियान को अंजाम दिया जा सका है I उन्होंने यह भी कहा कि एसएसबी भविष्य में इस तरह के ऑपरेशन को अंजाम देती रहेगी I

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here