सशस्त्र सीमा बल, सीमांत मुख्यालय गुवाहाटी ने हर्षोउल्लास के साथ मनाया 79वाँ स्वतंत्रता दिवस।* - W7S News

Breaking News

test banner

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, 15 August 2025

सशस्त्र सीमा बल, सीमांत मुख्यालय गुवाहाटी ने हर्षोउल्लास के साथ मनाया 79वाँ स्वतंत्रता दिवस।*







सीमांत मुख्यालय गुवाहाटी ने 79वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया I श्री सुधीर वर्मा, महानिरीक्षक ने सीमांत मुख्यालय मे ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी I इस अवसर पर उन्होंने बलकर्मियों एवं उनके परिजनों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा शहीदों को नमन किया I इस दौरान सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक श्री अमृत मोहन प्रसाद, भा.पु.से. के संदेश को भी बलकर्मियों को  सुनाया गया  I


महानिरीक्षक ने आज के शुभ दिन के महत्व को जवानों के बीच साझा करते हुए कहा कि आज हमारा देश प्रौद्योगिकी, शिक्षा, खेल, वित्त और अन्य  क्षेत्रों में बहुत तेजी से विकास कर रहा है I उन्होंने यह भी बताया कि सशस्त्र सीमा बल के सदस्य होने के नाते हमारा दायित्व और अधिक बढ़ जाता है कि हम भारत की एकता एवं संप्रभुता को बनाये रखने के लिए भारत सरकार द्वारा सौपी गयी 1751 किमी. भारत- नेपाल सीमा एवं 699 किमी. भारत – भूटान सीमा की जिम्मेवारी पूर्ण सजगता, कर्तव्यनिष्ठा एवं बंधुत्व की भावना के साथ निभाएँ  I 


इस अवसर पर श्रीमती रानी अनुराधा, क्षेत्रीय संदीक्षा अध्यक्षा एवं संदीक्षा परिवार ने भी समारोह में बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया I संदीक्षा अध्यक्षा  ने बलकर्मियों एवं बच्चों का उत्साहवर्धन किया I 


समारोह में श्री नीरज चंद, उप- महानिरीक्षक (प्रचालन) , श्री अरविंद वर्मा, कमांडेंट ( प्रशासन), अधिकारीगण, जवान एवं बच्चे उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here