चिकित्सा सम्मेलन का आयोजन - W7S News

Breaking News

test banner

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 27 May 2025

चिकित्सा सम्मेलन का आयोजन

 



सशस्त्र सीमा बल, सीमांत मुख्यालय गुवाहाटी में दो दिवसीय चिकित्सा संगोष्ठी-सह-सतत चिकित्सा शिक्षा-2025 का उ‌द्घाटन दिनांक 27.05.2025 को मुख्य अतिथि डॉ० अशोक राय, महानिरीक्षक-सह-निदेशक (चिकित्सा) बल मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, नई दिल्ली द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।


श्री सुधीर वर्मा, महानिरीक्षक, सशस्त्र सीमा बल, सीमांत मुख्यालय गुवाहाटी ने डॉ० अशोक राय, महानिरीक्षक (चिकित्सा) एवं समस्त प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह संगोष्ठी मानसिक स्वास्थ्य, पल्मोनरी मेडिसिन एवं जमीनी स्तर की स्वास्थ्य चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है जो बलकर्मियों से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है तथा उनके व्यावसायिक दक्षता एवं मनोबल को प्रभावित करता है।


मुख्य अतिथि डॉ० अशोक राय, महानिरीक्षक (चिकित्सा) ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि सीखना जीवन की एक सतत प्रक्रिया है। चिकित्सा के क्षेत्र में उत्पन्न नई चुनौतियों एवं हो रही नई-नई खोजों के मद्देनज़र सतत चिकित्सा शिक्षा हमारी जरुरत के साथ-साथ जिम्मेदारी भी है। इस तरह के आयोजनों से हमारे स्वास्थ्यकर्मी इस क्षेत्र में हो रही परिवर्तनों से अद्धतन रह कर बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान कर सकते हैं।


दो दिवसीय इस सम्मेलन में गुवाहाटी के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ-साथ केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा बलकर्मियों से सम्बंधित चिकित्सा समस्या के विषयों पर विस्तृत व्याख्यान दी जाएगी जो अंतर्राष्ट्रीय सीमा एवं राष्ट्र की सुरक्षा में तैनात बलकर्मियों को लाभान्वित करेगा।


कार्यक्रम में डॉ० पी० मित्रा, महानिरीक्षक (चिकित्सा) केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल, डॉ० राकेश कोठियाल, महानिरीक्षक (चिकित्सा), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, प्रो० (डॉ०) सुरेश चक्रबर्ती, विभागाध्यक्ष (मनोचिकित्सा), जीएमसीएच प्रो० (डॉ०) सुरेश शर्मा (पल्मोनरी मेडिसिन) उप-महानिरीक्षक (चिकित्सा) डॉ० प्रदीप जोशी, डॉ० रछपाल सिंह, डॉ० के एस देवी एवं अन्य चिकित्सकों के अतिरिक्त उप-महानिरीक्षक श्री एच बी के सिंह एवं श्री नीरज चंद, सीमांत मुख्यालय गुवाहाटी ने भाग लिया। सम्मेलन का संचालन डॉ० सलिंदर कौर, उप-महानिरीक्षक (चिकित्सा), सीमांत मुख्यालय गुवाहाटी द्वारा किया गया।


(उपेन्द्र कुमार 5 द्वितीय कमान अधिकारी प्रचार अधिकारी सीमांत मुख्यालय गुवाहाटी

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here