गुवाहाटी- जहाँ एक तरफ़ आसाम सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने मे लगी है वही बारो मे पर्यटकों के साथ बढ़ती चोरी की घटनाये पर्यटकों को भयभीत कर रही है
जी हाँ मामला इल्लुसिवन बार फैंसी बाज़ार गुवाहाटी का है जहाँ दिल्ली के पर्यटक की चार तोले की गोल्ड की चेन पर बार में एक ट्रांसजेंडर और एक लड़की ने मिल कर हाथ साफ कर दिया जिसको लेकर पर्यटक ने बार के मैनेजर से कंप्लेंट कर वीडियो चेक करने की प्रार्थना की लेकिन इल्लुसिवन बार के मैनेजर ने उनको मना कर बाहर का रास्ता दिखा दिया वही इस संबंध में जब पलटन बाजार पुलिस स्टेशन मे अपनी कंप्लेंट देने गए वहां से भी पुलिस ने पर्यटक को चलता कर दिया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से पर्यटक संदीप सिंह अपने एक दोस्त के साथ गुवाहाटी घुमने गए थे
संदीप सिंह ने बताया कि रात को वो इल्लुसिवन बार मे गए जहाँ पर चोरो ने उनकी 4 तोले की गोल्ड की चैन पर हाथ साफ कर दिया जैसे ही उनको इसका पता चला उन्होंने बार के मैनेजर को इस बाबत बताया और वीडियो चेक करने की प्रार्थना की उन्होंने मैनेजर को बताया कि एक ट्रांसजेंडर और उसके साथ की लड़की पर उनको शक है एक बार आप वीडियो चेक करें मगर बार के मैनेजर ने उनको चलता कर दिया
वही अगले दिन वो पलटन बाजार पुलिस स्टेशन गए वहां भी पुलिस ने दूसरे पुलिस स्टेशन का मामला बता कर चलता कर दिया
अब सोचने वाली बात ये है कि क्या आसाम गुवाहाटी पुलिस इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगा सकेगी
No comments:
Post a Comment